Chef ) बावर्ची

 मैं  (chef ) होने के वास्ते आपको बताना चाहूंगा 

International Chef Day।।।

अंतर्राष्ट्रीय बावर्ची दिवस 2020  नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है 

आज हम आपको इंटरनेशनल शेफ डे के बारे में बताने वाला  हुँ इस साल इंटरनेशनल सेफ डे  20 अक्टूबर को आया है। शेफ की अहमियत हमारी जिंदगी में बहुत बड़ी होती है क्योंकि बिना शेफ के हमे अच्छा खाना खाने को नही मिलता है। आपको हम यह भी बताना चाहते हैं कि शेफ से बढ़िया खाना आज के जमाने मे कोई नही बना सकता है।


आज का मेरा  यह आर्टीकल विशेष तौर पर इसलिए बनाया गया है कि इंटरनेशल शेफ डे क्यों मनाया जाता है और आप सभी इस दिन को कैसे मना सकते हैं। आपको बता दें कि हम पूरे साल में कई बार अलग अलग शेफ के हाथ का बना खाना खाते हैं लेकिन हममें से कुछ ही लोग होते हैं जो कि उनकी हाथो की तारीफ करते हैं। आपको बता दें कि यह दिन ऐसे अच्छे खाना बनाने वालो के नाम दिया जाता है। अगर आपको भी किसी के हाथ का खाना पसंद है तो आप भी उन्हें हैप्पी इंटरनेशनल शेफ डे विश कर सकते है।

अच्छा खाना हरकोई नहीं बना पता जो दिल से मेहनत करता है ये कला उसी का नाम

 रोसन करती हैं

रोजी-रोटी कमाना बिल्कुल भी खेल नहीं होता है. इस लिए दिल लगा के मेहनत करते रहे।

शाकाहार कई बीमारियों से हमें बचाता है, जबकि मांसाहार कई बीमारियों को आकर्षित करता है.


कोई रोटी कमाने के लिए दौड़ता है, तो कोई रोटी पचाने के लिए. इस दुनिया की कहानी भी अजीब है.


भगवान ने सबके रहने और खाने का इंतजाम उनके जन्म लेने से पहले हीं कर दिया होता है. फ़िक्र करने की कोई बात नही है। मेहनत करते रहें ।

जै हिन्द।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच प्रयाग

धारी देवी

रोचक जानकारी