ओली उत्तराखंड

औली, उत्तराखंड में स्थित एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां देश और विदेश से टूरिस्ट आते हैं. यह हिल स्टेशन बद्रीनाथ के रास्ते में स्थित है.दिल्ली से 504 किमी दूर है उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन औली, इसे कहते हैं भारत का मिनी स्विट्जरलैंडAuli Hill Station Uttarakhand: औली, उत्तराखंड में स्थित एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां देश और विदेश से टूरिस्ट आते हैं. यह हिल स्टेशन बद्रीनाथ के रास्ते में स्थित है. यहां एशिया की सबसे लंबी केबल कार है जो कि 4 किमी लंबी है. इस केबल कार में बैठकर पर्यटक औली के अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेते हैं और बर्फ से ढकी चोटियों के दृश्य देखते हैं.देवदार और चीड़ के वृक्ष,सेब के बाग इस हिल स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. दिल्ली से औली की दूरी करीब 504 किलोमीटर है. नैसृगिक प्राकृतिक खूबसूरती के कारण औली हिल स्टेशन को भारत का 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहते हैं. गढ़वाल क्षेत्र के चमोली जिले में स्थित यह हिल स्टेशन सुमद्र तल से 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां से टूरिस्ट कई पर्वत श्रृंखलाओं को देख सकते हैं. औली से पर्यटक नंदा देवी पर्वत, नागा पर्वत, डूंगगिरी, बीथरटोली, निकांत हाथी पर्वत और गोरी पर्वत को देख सकते हैं. गर्मियों में औली बड़ी तादाद में टूरिस्ट ट्रैकिंग के लिए आते हैं.यहां औली से जोशीमठ का ट्रेक सबसे लोकप्रिय है. बड़ी संख्या में स्कीइंग गतिविधि के लिए भी टूरिस्ट इस हिल स्टेशन की सैर करते हैं. यहां टूरिस्ट नवंबर से मार्च तक स्कीइंग कर सकते हैं. इसके अलावा, पर्यटक औली में पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं. औली के पास कई तीर्थस्थल हैं जिनमें आदि गुरु शंकराचार्य की तपस्तली जोशीमठ, नंदप्रयाग और रुद्रप्रयाग है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंच प्रयाग

धारी देवी

रोचक जानकारी